Rishabh Pant loses 10 kgs of Weight in past 4 Months reveals Tarak Sinha | वनइंडिया हिंदी

2021-01-13 383

जब कोरोना की वजह से लॉकडाउन में लगाया गया तो हर किसी की लाइफ मुश्किल हो गयी. आम जिन्दगी इसके बाद काफी प्रभावित हुई. और क्रिकेटरों के लिए भी मुश्किलें खड़ी हो गयी. क्रिकेट तो दूर की बात है. घर से निकलने पर भी पाबन्दी थी. लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के लिए जिम नहीं जा सकते थे. घर में ही जितना हो सका, वार्मअप करते रहे. इसके बाद वजन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली. कई खिलाड़ियों का वजन बढ़ा. इस लिस्ट में एक नाम रिषभ पन्त का भी है. दस किलो वजन रिषभ पन्त का बढ़ गया था. इसकी वजह से उन्हें इंजरी भी हुई. आईपीएल में कुछ मैचों से दूर भी हुए. साथ ही लोगों ने उनकी जमकर आलोचना भी की थी.

Swashbuckling wicket-keeper batsman, Rishabh Pant has lost more than 10 kgs of weight in the past few months, as revealed by his childhood coach, Tarak Sinha. Rishabh Pant and the Indian cricketers’ first assignment was the Indian Premier League (IPL) as cricket resumed in the pandemic era. It was observed that the Delhi Capitals wicket-keeper has put on some weight and received lots of flak for the same, especially after his disappointing returns with the bat in the IPL. Winner of the Dronacharya Award, India’s top award for coaches. Tarak Sinha says that Pant didn’t have good training facilities in his hometown during the lockdown.

#RishabhPant #TeamIndia #Brisbane